

लरभोज। अब रोमांच के शौकीन टिहरी की तरह बोट से हवा में उड़ने का रोमांच ऊधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय में भी ले सकेंगे। शुक्रवार को विधायक अरविंद पांडे ने श्री श्याम इंडस्ट्रीज के एमडी गौरव वशिष्ठ, सोनू पूनिया और पूर्व सांसद बलराज पासी की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत पैरासेलिंग का शुभारंभ कराया।


विश्व मानचित्र पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहे बौर जलाशय पर अब पैरासेलिंग वाटर स्पोर्ट्स का भी आरंभ हो गया है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि सीएम धामी के प्रयासों से गूलरभोज को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। पैरासेलिंग की शुरुआत से गूलरभोज पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा गोवा और अन्य पर्यटन स्थलों के अलावा सैलानी अब गूलरभोज की और भी आकर्षित होंगे। श्री श्याम इंडस्ट्रीज के एमडी सोनू पूनिया ने बताया कि पैरासेलिंग के शुरू होने से पर्यटकों को नए रोमांच का अनुभव होगा। जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स के संसाधनों की देखरेख कर रहे टिहरी एडवेंचर के प्रबंध निदेशक दिनेश रावत ने बताया कि पैरासेलिंग विदेशी बोट है, इसमें वोल्वो इंजन है। करीब 4000 आरपीएम की स्पीड से पैरासेलिंग बोट से जुड़े बैलून के साथ हवा में उड़ने का अपना अलग ही रोमांच होगा।
