रुद्रपुर, 2 जून 2025:जवाहर नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर में 1 और 2 जून को आयोजित 6वीं उत्तराखंड राज्य पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। आयोजन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें खेल, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मनोज सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा और शैली फुटेला ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन की अध्यक्षता पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष केवल किशन भारती ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज सरकार ने पेंचक सिलाट को भविष्य का मार्शल आर्ट बताते हुए कहा कि “उत्तराखंड के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा और अनुशासन है। इस खेल के माध्यम से न केवल आत्मरक्षा का कौशल बढ़ता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है।”
संघ के महासचिव और हेड कोच बब्लू दीवाकर ने जानकारी दी कि इंडोनेशिया की पारंपरिक मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बीते छह वर्षों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। उत्तराखंड के खिलाड़ी गोवा राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया गर्ल्स लीग, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया पुलिस गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीत चुके हैं।
बब्लू दीवाकर ने बताया कि इस बार की राज्य चैंपियनशिप में ऊधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल जनपदों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को आगामी सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड ने आयोजन को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। चैंपियनशिप का समापन 2 जून की शाम को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

