
रोहित शर्मा ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।


गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है और उसके भी 8 मैच में 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में वह गुजरात से पीछे है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, चौथे पर आरसीबी, पांचवें पर पंजाब किंग्स और छठे पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स हैं। इन सबके 10-10 अंक हैं लिहाजा नेट रन रेट के आधार पर ये एक दूसरे से आगे-पीछे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ सातवें और राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के भी 4-4 अंक हैं और वे क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल: कौन सी टीम किस नंबर पर
