मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन के अंतर से हराकर उसे आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर से बाहर कर दिया। जयपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे।

Spread the love

जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 117 रन पर ढेर हो गयी। वहीं, राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद मुंबई अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को लगातार छठी जीत हासिल की। जिसके बाद टीम 11 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक व सबसे बेहतर +1.274 नेट रन रेट के साथ पहले पादन पर पहुंच गयी है। वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु है, जिसके 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसके 10 मैचों में 6 जीत व एक मैच रद्द होने के बाद 13 अंक है। चौथे पायदान पर गुजरात टाइटंस है, जिसने 9 मैचों में 6 जीत दर्ज करके 12 अंक हासिल किए हैं। टॉप-4 के बाद पॉइंट्स टेबल में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स है।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हुईं ये टीमें

आईपीएल 2025 के 50वें मैच के बाद अब तक दो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जिनमें बुधवार को पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें खत्म हो गयी थीं, जबकि गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर एलिमिनेट कर दिया। दोनों टीमें 8-8 मैच हार चुकी हैं, ऐसे में उनके 14 अंक तक पहुंचन असंभव है।


Spread the love