ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से घबराए पाकिस्तान ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर से पंजाब और राजस्‍थान पर हवाई ड्रोन हमले किए लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी और इसके जवाब में इंडिया ने पाकिस्तान के ‘दिल’ कहे जाने वाले लाहौर को छलनी कर दिया है।

Spread the love

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर, पेशावर और इस्लामाबाद में भारतीय मिसाइलों ने कहर बरपाया है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मालूम हो कि लाहौर पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की राजधानी और कराची के बाद पाकिस्तान में दूसरा सबसे बडा शहर है। इसे पाकिस्तान का ‘हार्ट’ कहते हैं क्योंकि इस शहर का पाकिस्तानी इतिहास, संस्कृति और शिक्षा में अत्यंत विशिष्ट योगदान रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार शाम भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की ज्‍वाइंट ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ शब्दों में कहा था कि ‘हमने अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर ऑप्रेशन सिंदूर को अंजाम दिया था लेकिन अगर इसके बाद पाकिस्तान की ओर से फिर से गुस्ताखी की गई तो इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।’

पाकिस्तान ने खुद लिखी बर्बादी की पटकथा

और जैसे ही बुधवार शाम को भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्‍तान के सियालकोट, लाहौर और इस्लामाबाद पर कहर बरपाना शुरू किया होगा तो पाकिस्तान को यकीन हो चला होगा कि उससे गलती हो गई है और ये गलती उसे बहुत ज्यादा भारी पड़ने वाली है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं: रक्षा मंत्रालय

इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि ‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। एसओपी के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

तो वहीं दूसरी ओऱ नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों को सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (एसएलपीसी) से गुजरना होगा। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अब क्या करेंगे आसिम मुनीर?

हालांकि ये हमला करके पाकिस्तान के आर्मी चीफ और आतंकवादियों के मुख्य संरक्षक आसिम मुनीर ने अपनी बर्बादी की पटकथा खुद ही लिख ली है।

पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने खेली थी खून की होली

आपको बता दें कि ये वही इंसान है, जिसने 16 अप्रैल को खुले मंच से भड़काऊ भाषण दिया था और कहा था कि ‘कश्‍मीर पर हमारा रुख, सरकार का रुख पूरी तरह से स्‍पष्‍ट है. यह हमारे गले की नस थी, है,जिसे हम इसे नहीं भूलेंगे और हम अपने कश्‍मीरी साथियों को उनके संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे?

पोषित आतंकियों ने पहलगाम में खेली खून की होली

इसी के बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने निर्दोष 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर गोली मारकर बेशर्मी की हदें पार कर दीं थीं।


Spread the love