लेकिन शहर में बारिश की तेज संभावना है. आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. केकेआर हारी तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी लेकिन अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा?


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं. 16 अंकों के साथ वह दूसरे नंबर पर है, हालांकि पहले नंबर पर गुजरात ने भी इतने ही मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट उसका आरसीबी से थोड़ा बेहतर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब लीग स्टेज के दोनों मैच करो या मरो वाले हैं. अजिंक्य रहाणे एंड टीम ने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं, 6 मैच हारे हैं. वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है.
कोलकाता अगर आरसीबी से हारी तो वह आधिकारिक तौर पर आईपीएल की प्लेऑफ दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी. इसलिए उसे ये मैच जीतना बहुत जरुरी है लेकिन आरसीबी से पहले उसके आमने मौसम मुसीबत बनकर खड़ा है.
17 मई को बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम?
मंगलवार की रात को जब आरसीबी प्लेयर्स बेंगलूर में पहुंचे, तब भी तेज बारिश हो रही थी. बुधवार को भी तेज बारिश के आसार है. मैच शनिवार, 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा.
शनिवार को शहर में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु में 17 मई को बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक है. आरसीबी के लिए घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन अगर मैच रद्द हुआ तो केकेआर का क्या होगा.
RCB vs KKR मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर बेंगलुरु में बारिश के कारण आरसीबी बनाम केकेआर मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे. आरसीबी के 17 अंक हो जाएंगे, वह अंक तालिका में पहले नंबर पर आकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जबकि केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हो जाएंगे.
इस स्थिति में अगर वह अपना आखिरी मैच भी जीतेगी तो उसके 14 ही अंक हो पाएंगे. जबकि 4 टीमों के इससे अधिक हो चुके हैं. जबकि दिल्ली बनाम मुंबई मैच में कोई भी जीते, उसके 14 से अधिक अंक हो जाएंगे. यानी अगर बारिश के कारण RCB बनाम KKR मैच रद्द हुआ तो कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
RCB vs KKR पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड
बेंगलुरु बनाम कोलकाता मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, लेकिन बारिश के कारण यहां उनके लिए चुनौती भी बन सकती है. बॉउंड्री छोटी है, इसलिए बड़े शॉट्स लगाना आसान रहेगा. यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी. पहली पारी में खेलने वाली टीम को चाहिए कि 200 कम से कम बनाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं. 15 बार आरसीबी जीती है जबकि 20 बार केकेआर ने बाजी मारी है.

