विवाद काफी बढ़ गया था, हालांकि दोनों खिलाड़ी समझदार हैं और हाथापाई करके अपने करियर को खराब नहीं करेंगे लेकिन नौबत यहां तक जा पहुंची थी. ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाज को खींचकर पीछे किया और उन्हें शांत किया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया.


मिशेल मार्श (65), एडन मारक्रम (61), निकोलस पूरन (45) की अच्छी पारी के सहारे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 205 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था. जवाब में अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई, उन्होंने 20 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रनों की कमाल पारी खेली. ईशान किशन (35) और फिर हेनरिक क्लासेन (47) की पारियों ने हैदराबाद को 6 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
क्यों हुई थी अभिषेक और दिग्वेश के बीच लड़ाई?
जहां एक तरफ अन्य गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी वहीं दिग्वेश राठी किफायती साबित हो रहे थे. उन्होंने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया, जिन्होंने 20 गेंदों में 59 रन बना दिए थे. इस महत्वपूर्ण विकेट के बाद दिग्वेश राठी ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसके लिए उन्हें 2 बार फाइन भी भुगतना पड़ चुका है. हालांकि इस सेलिब्रेशन से पहले दिग्वेश ने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया था, और इसी बात से शायद अभिषेक बहुत गुस्सा हो गए.
दोनों के बीच तीखी बहस हुई, अभिषेक वापस गेंदबाज की तरफ आने लगे. दिग्वेश भी लगातार कुछ बोले जा रहे थे, उनके साथ खिलाड़ी उन्हें चुप करवा रहे थे. अंपायर को भी बीच में आना पड़ा, इस दौरान ऋषभ पंत आए और दिग्वेश को खींचकर पीछे किया और उन्हें समझाया. अभिषेक गुस्से में उन्हें इशारा करते हुए बाहर गए.

