रुद्रपुर, 31 जुलाई 2025 (हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स)रुद्रपुर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें जनपद के प्रमुख अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, डॉ. बलवीर सिंह समेत कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों ने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा,


“शहीद ऊधम सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए जिस साहस और बलिदान का परिचय दिया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। आज हम जो आज़ादी की हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन्हीं शहीदों के त्याग का परिणाम है।”
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि,
“देश का भविष्य हमारे युवा हैं। उन्हें चाहिए कि वे शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए सामाजिक चेतना, राष्ट्रप्रेम और सेवा के मूल्यों को आत्मसात करें।”
मेयर विकास शर्मा ने भी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि,
“शहीद ऊधम सिंह का जीवन और बलिदान हर नागरिक को यह सिखाता है कि मातृभूमि के लिए कुछ भी न्यौछावर किया जा सकता है। हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।”
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि शहीदों की स्मृति को संजोकर रखना और नई पीढ़ी को उनके बारे में जागरूक करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कर्मचारीगण, नगर निगम अधिकारी, शिक्षा विभाग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा – “शहीद ऊधम सिंह अमर रहें”, “वंदे मातरम्”, “इंकलाब ज़िंदाबाद”।
अवतार सिंह बिष्ट, विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
(रुद्रपुर, उत्तराखंड)

