
एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को देहरादून में बाबा के भेष में बांग्लादेशी की गिरफ्तारी के बाद यह अभियान तेज कर दिया गया है। शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से कथित बाबाओं को पकड़ा गया, जिनमें 10 बाहरी प्रदेशों के हैं। दून में दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने 23 कथित बाबाओं को गिरफ्तार किया। जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ और ठगी के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की।


जानिए इन गिरफ्तारियों की वजह
सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की पहचान के निर्देश दिए गए हैं, जो साधु-संत का भेष धरकर लोगों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं से ठगी कर रहे हैं। शनिवार को गिरफ्तार आरोपियों में 22 से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। देहरादून में अभी तक एक बांग्लादेशी समेत 48 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
निजी मुचलके पर छूट गए साधू भेषधारी
दून पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे कोर्ट से निजी मुचलकों पर छूट गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इनको को बीएनएस की धारा-170 के तहत गिरफ्तार किया गया। यह शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को गिरफ्तारी की शक्ति देती है। यदि आरोपियों के खिलाफ अपराध में कोई तहरीर मिली तो केस दर्ज होगा।
यूएसनगर पुलिस ने 66 संदिग्ध पीर-फकीर पकड़े
रुद्रपुर। यूएसनगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 66 संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है। इन पर कथित आपराधिक प्रवृत्ति और आमजन को ठगने का आरोप है। इन पर पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिह्नित किया, जो सीमावर्ती जिलों से आकर अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
देहरादून में इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सरदारों निवासी मद्रासी कॉलोनी देहरादून, लखनपाल निवासी गोविंद गढ़ देहरादून, शिव कुमार निवासी रेसकोर्स देहरादून, महेंद्र, मोहन गिरि और मनोज कुमार निवासी बिजनौर यूपी, माताफेर गोस्वामी निवासी पटेलनगर देहरादून, गुरदास, सोहन सिंह निवासी कांवली रोड नई बस्ती देहरादून, अभिलाख निवासी चांदीपुर हरिद्वार।
वेदप्रकाश निवासी हाथरस यूपी, संतोष निवासी मैनपुरी यूपी, सुल्तान नाथ निवासी भानियावाला देहरादून, मगन पंडित और गुलाब चंद्र विश्वास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, हरिप्रसाद निवासी ऋषिकेश, राजेंद्र निवासी लक्सर हरिद्वार, रघुनाथ निवासी दरभंगा बिहार, अनिल थापा निवासी मोथरावाला देहरादून, गुलशन नाथ और संदीप नाथ निवासी सिरसा हरियाणा, बल्लू और पामती नाथ निवासी सहसपुर देहरादून
हरिद्वार जिले में 45 भेषधारी बाबा पकड़े गए
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 45 भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इन पर आमजन की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ का आरोप है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शहर और देहात क्षेत्र के लिए दो टीमें गठित की हैं, जिनमें सीओ से सिपाही तक शामिल हैं। यह टीमें सीधे एसएसपी को रिपोर्ट कर रही हैं।

