
रणजी क्रिकेट में Arjun Tendulkar का तूफानArjun Tendulkar

बता दें कि हम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के जिस मैच की बात कर रहे हैं वह मैच साल 2022 रणजी ट्रॉफी के दौरान खेला था। यह मैच उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला मुकाबला था और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने गोवा की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ एक दमदार शतक जड़ दिया था। उस मैच में उन्होंने 7वें नंबर पर आकर 120 रन बनाए थे।
207 गेंदों में बनाए थे 120 रनGoa vs Rajasthan, Elite, Group C at Porvorim, Ranji Trophy, Dec 13 2022 – Full Scorecard
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में राजस्थान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंद का सामना किया था और 120 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 57.97 का रहा। उन्हें कमलेश नगरकोटी ने कॉटन बोल्ड आउट किया और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 547/9 (पारी घोषित) रन बनाने में सफल रही।
गेंदबाजी में भी किया कमाल
डेब्यू मैच में बल्ले से कमाल करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से भी कमाल किया। उन्होंने राजस्थान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया और अपने टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम 456 रनों पर ऑल आउट हो गई। हालांकि मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।


