लेकिन सुपारी लेने वाले हत्यारों ने संजय से 10 करोड़ में डील कर सुपारी देने वाले मंजेश की ही हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी के लालच में मंजेश ने रिटायर फौजी की हत्या का ताना बाना सुपारी किलर के साथ बुना और बाद में सुपारी किलर ने मुनाफे के लालच में आकर सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर को ही मौत के घाट उतार दिया. मामले में दूंन एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का पर्दाफाश किया. बता दें कि तीन दिन पहले रविवार को देहरादून में प्रोपर्टी डीलर मंजेश की हत्या हुई थी. राजधानी देहरादून में पुलिस को किराए के मकान में एक शव मिला जो 42 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर मंजेश का था. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस किराये के मकान में शव मिला उसके किरायेदार अर्जुन और सचिन है. जिनके खिलाफ हत्या के पहले भी मामले दर्ज है और दोनों मृतक मंजेश के जेल के साथी हैं.
90 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या
पुलिस ने जैसे ही दोनों को अरेस्ट किया तो हत्या का पूरा मामला खुल गया. दरअसल, पूरा मामला 90 करोड़ की प्रॉपर्टी से जुड़ा है. मृतक मंजेश और फोजी उर्फ़ संजय दोनों पार्टनर थे. जिसको बेचने और उसके कमीशन को लेकर दोनों का विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक मंजेश ने अपने पार्टनर संजय की हत्या की सुपारी अर्जुन और सचिन को दी थी. जानकारी के अनुसार सुपारी किलर ने डबल क्रॉस करते हुए संजय से करीब 10 करोड़ रूपये में डील करते हुए मंजेश की हत्या शू-लेस से गला दबाकर कर दी.
4 आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिसमे सुपारी किलर अर्जुन और सचिन के साथ संजय जिसने सुपारी दी थी, साथ ही पुलिस ने एक और आरोपी अफजल को भी अरेस्ट किया है, क्योंकि हत्या के बाद अफजल ने ही दोनों को भागने में मदद की थी.