pope Selection Process: दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया के चलते लंबे समय तक अस्‍पताल में भर्ती रहे पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. वे 88 वर्ष के थे. हाल ही में पोप फ्रांसिस अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे.

Spread the love

वे ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु थे. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद अब नए पोप का चुनाव किया जाएगा. नए पोप के चुनाव की प्रक्रिया काफी जटिल और सीक्रेट होती है. आइए जानते हैं कैसे चुने जाते हैं पोप और अब नए पोप बनने की दौड़ में कौन-कौन है?

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

पोप के चुनाव की प्रक्रिया

कैथोलिक परंपरा के अनुसार, पोप का चुनाव करने के लिए Papel Conclave का आयोजन होता है. इस कॉन्क्लेव के जरिए कार्डिनल्स नए पोप को चुनते हैं. कार्डिनल्स कैथोलिक चर्च के सबसे ऊंची रैंक वाले पादरी होते हैं. वे दुनियाभर के बिशप और वेटिकन के अधिकारी होते हैं जिन्हें निजी तौर पर पोप के द्वारा ही चुना जाता है. ये कार्डिनल्स नया पोप चुनने के लिए कई बैठकें करते हैं. इन कार्डिनल्‍स में से उन कार्डिनल को वोट देने का अधिकार होता है, जिनकी उम्र 80 साल से कम हो.

धुएं का रंग बताता है पोप का चुनाव हो गया

पोप के लिए वोटिंग और चुनाव की पूरी प्रक्रिया बेहद सीक्रेट तरीके से की जाती है. पोप का चुनाव होने तक कार्डिनल्स को बाहरी दुनिया से संपर्क रखने की अनुमति नहीं होती है. कार्डिनल्स सीक्रेट तरीके से बैलेट से वोट करते हैं. हर दिन चार राउंड तक वोटिंग चलती है और तब तक चलती है जब तक किसी उम्मीदवार को दो-तिहाई वोट नहीं मिल जाते. इस प्रक्रिया की शुरुआत में स्पेशल मॉर्निंग गेदरिंग होती है, जहां 120 कार्डिनल सिस्टिन चैपल में इकट्ठा होते हैं. यही 120 कार्डिनल मिलकर नए पोप का चुनाव करते हैं. जब तक पोप के चुनाव की प्रक्रिया तक सभी कार्डिनल्‍स खुद को कॉनक्लेव के भीतर कैद कर लेते हैं. इसके बाद वोटिंग और फिर नतीजों का ऐलान होता है.

जब पोप का चुनाव हो जाता है तब बैलेट को स्‍टोव में खास केमिकल्‍स के साथ जलाया जाता है ताकि धुएं का रंग बदल जाए. धुएं के इस रंग को देखकर ही बाहर के लोगों को पता चलता है कि नए पोप का चुनाव हो गया है.

नए पोप की दौड़ में कौन-कौन?

नए पोप की दौड़ में कार्डिनल पिएत्रो परोलिन (इटली), पीटर टर्कसन (घाना), और लुइस एंटोनियो टैगले (फिलीपींस) शामिल हैं. इसके अलावा कार्डिनल रॉबर्ट साराह (गिनी), कार्डिनल फ्रिडोलिन अम्बोंगो बेसुंगु (कांगो) और कार्डिनल विम ईजक (नीदरलैंड) के नाम भी चर्चा में हैं.

✧ धार्मिक और अध्यात्मिक

Spread the love