उपराष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने सत्ता और विपक्ष?आज नामांकन भरेंगे बी. सुदर्शन रेड्डी, राहुल समेत विपक्षी दिग्गज रहेंगे साथ

Spread the love


नई दिल्ली, 21 अगस्त।देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद — उपराष्ट्रपति — अब सीधे राजनीतिक अखाड़े में है। एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन पहले ही मैदान में उतर चुके हैं, वहीं आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस और INDIA गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी नामांकन भरेंगे। इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, डीएमके नेता तिरुचि शिवा और सपा के रामगोपाल यादव सहित विपक्षी खेमे के कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे।

रेड्डी के नामांकन पत्रों पर करीब 80 सांसदों के हस्ताक्षर हैं, जिससे साफ है कि विपक्ष संख्या-बल में पीछे रहते हुए भी चुनावी मैदान से हटना नहीं चाहता।


चुनाव की तारीखें

  • नामांकन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि : 25 अगस्त
  • वोटिंग और नतीजा : 9 सितंबर

संख्याबल का गणित

  • एनडीए के पास बहुमत, जीत का पलड़ा भारी।
  • विपक्ष के पास 79 वोट कम, लेकिन चुनाव लड़कर देना चाहता है राजनीतिक संदेश।
  • मुकाबले में केवल दो नाम, दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से।

चुनाव प्रक्रिया

  • मतदान केवल सांसदों द्वारा (लोकसभा + राज्यसभा)।
  • वोटिंग बैलेट पेपर से होगी।
  • किसी दल को व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं
  • यह पता लगाना संभव नहीं होगा कि किस सांसद ने किसे वोट दिया।

विशेष टिप्पणी,राजनीतिक हलकों का मानना है कि राधाकृष्णन की जीत लगभग तय है। लेकिन यह चुनाव केवल परिणाम का नहीं बल्कि संदेश का भी है। विपक्ष साफ कर रहा है कि लड़ाई चाहे कठिन क्यों न हो, मैदान खाली नहीं छोड़ा जाएगा



Spread the love