प्रगति डांगी ने 0135 इंडिया ओपन शूटिंग कॉम्पटीशन में रचा इतिहास, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

Spread the love

देहरादून, 4 जुलाई।देहरादून में चल रहे 0135 इंडिया ओपन शूटिंग कॉम्पटीशन (1 जुलाई से 10 जुलाई) में उत्तराखंड की युवा निशानेबाज प्रगति डांगी ने एक और ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की। प्रगति ने शुक्रवार को 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में 260 अंक (2x) के शानदार स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

इस मुकाबले में महाराष्ट्र की सिद्धि शरद विभुते ने 255 अंक (3x) के साथ रजत पदक जबकि गौरवी सुंडा ने 254 अंक (2x) लेकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

प्रगति डांगी इससे पहले भी इसी प्रतियोगिता में 2 जुलाई को 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन से उन्होंने न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बल्कि भविष्य के लिए भी बड़े संकेत दिए हैं।

आरटीएस जूरी सदस्य ऋतुराज भगवती ने इस ऐतिहासिक जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा —

प्रगति डांगी की यह जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भारतीय शूटिंग के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। प्रगति में अनुशासन, धैर्य और असाधारण एकाग्रता देखने को मिलती है। उनका खेल लगातार निखर रहा है और वे आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बन सकती हैं।”

उत्तराखंड शूटिंग संघ के अधिकारियों और प्रगति के परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि प्रगति की मेहनत और समर्पण ने प्रदेश को एक बार फिर शूटिंग के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है।



Spread the love