प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी राजकीय यात्रा पर ब्राजील पहुंच गए हैं। राजधानी ब्रासीलिया में उनका स्वागत ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर किया। इस मौके पर पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे नृत्य और भारतीय संस्कृति का प्रतीक ‘शिव तांडव’ की आकर्षक प्रस्तुति भी हुई।

Spread the love

रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रासीलिया पहुंचे हैं। यह यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत-ब्राजील के बीच मजबूत होते संबंधों की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

देशों के साथ और मजबूत होंगे संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरो में अपने दौरे को उपयोगी और सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उन्होंने और अन्य नेताओं ने अनेक अहम विषयों पर गहन चर्चा की। पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि विश्व नेताओं के साथ हुई उनकी द्विपक्षीय बैठकों से भारत के विभिन्न देशों के साथ संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्हें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेते और विश्व नेताओं से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘ब्रिक्स सम्मेलन में हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील की सरकार को उनकी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान मंच को अधिक प्रभावशाली बनाने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। विश्व नेताओं से हुई मेरी द्विपक्षीय बैठकें भारत की वैश्विक मित्रता को और मजबूती प्रदान करेंगी।’

विभिन्न पहलुओं पर होगी चर्चा

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि वे अब ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात कर भारत और ब्राजील के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इससे पहले सोमवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी से भी मुलाकात की थी, जिसमें भारत-मर्कोसुर तरजीही व्यापार समझौते को विस्तार देने पर बातचीत हुई।

हमने कई युद्ध रोका… नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल के लिए किया नामित

व्यापार और निवेश पर केंद्रित रही चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने डिजिटल साझेदारी, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT), डिजिटल सार्वजनिक ढांचे और यूपीआई, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य और दवा उद्योग, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। इस बातचीत का एक मुख्य फोकस द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना रहा। भारत और मर्कोसुर समूह ने अपने बीच के तरजीही व्यापार समझौते के विस्तार में रुचि दिखाई, ताकि व्यापार के नए अवसर और आर्थिक संभावनाएं विकसित की जा सकें।

9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे पीएम मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा की शुरुआत उन्होंने बुधवार को घाना से की थी। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे और फिर अर्जेंटीना की यात्रा पर गए। ब्राजील दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे, जहां वे वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे।


Spread the love