प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे। 2014 में शुरू हुए ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 125वां एपिसोड है, जिसमें पीएम मोदी कई बड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

Spread the love

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने स्पेस, साइंस, स्पोर्ट्स समेत कई चीजों पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी का भी जिक्र किया था।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद,उत्तराखंड)

कहां सुन सकते हैं ‘मन की बात’?

‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर लाइव देखने को मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के यूट्यूब और एक्स जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है।

विदेश दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान के बाद पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच गए हैं। 7 साल बाद पीएम मोदी ने चीन की धरती पर कदम रखा है। वहीं, पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिली है।

अब दुनिया की नजरें SCO सम्मलेन पर टिकी हैं, जहां पीएम मोदी, जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक-साथ मंच साझा करते दिखाई दे सकते हैं।


Spread the love