रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. वह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Spread the love

ये रिकॉर्ड उन्होंने पहले ही ओवर में बना लिया था, जब उन्होंने फिल सॉल्ट को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

पंजाब किंग्स के लिए रचा इतिहास

स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने 72 मैच खेलकर 85 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने इस मामले में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल के 87 मैचों में पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे.

आपको बता दें, अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 2019 में पहली बार अपनी टीम में जोड़ा था ये खिलाड़ी तभी से इस टीम का हिस्सा है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप नीलामी में गए, जहां से पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदकर वापस अपने साथ जोड़ लिया.

PBKS के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर्स

अर्शदीप सिंह- 86

पीयूष चावला – 84

संदीप शर्मा – 73

अक्षर पटेल 69

मोहम्मद शमी – 58

RCB के खिलाफ की शानदार बॉलिंग

पंजाब किंग्स के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने RCB के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को आउट किया फिर अगले ओवर में उन्होंने विराट कोहली को चलता कर दिया. 3 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर अर्शदीप 2 विकेट लेने में सफल रहे. IPL 2025 में अर्शदीप ने 7 मैचों में 22 के औसत से 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.62 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.


Spread the love