
रजनी रावत को पुनः भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिर गोटिया 26 से वार्ड मेंबर का प्रत्याशी घोषित किया गया । नगर निगम रुद्रपुर से सभी 40 वार्डों की देर रात घोषणा हो चुकी है। श्रीमती रजनी रावत का जैसे ही भारतीय जनता पार्टी से टिकट फाइनल हुआ, वार्ड 26 के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां देकर रजनी रावत के प्रति अपने निष्ठा व्यक्ति की।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखं
रजनी रावत पूर्व में भी वार्ड 26 की पार्षद रह चुकी है। उनके द्वारा बहुत ही इमानदारी पूर्वक जैसा कि वार्ड वासियों का मानना है। अपने काम को अंजाम दिया। मिलनसार ,मृदु भाषी के साथ-साथ अपने काम के प्रति जिम्मेदारियां का निर्वाह कैसे करना है। श्रीमती रजनी रावत बखूबी जानती हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। रजनी रावत के संदर्भ में वार्ड नंबर 26 ही नहीं 40 वार्डों में उनके काम के प्रति लगन चर्चा का विषय बना हुआ है। रजनी रावत ने अपने बयान में कहा वार्ड नंबर 26 को नगर निगम रुद्रपुर का अग्रिम वार्ड बनाने में हम संघर्ष कर रहे हैं। आगे जो भी कार्य छूटे हैं ।उन्हें जीतने के बाद पूरी प्राथमिकता से धरातल पर लाया जाएगा। वार्ड वासीयो की आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगी ,30 दिसंबर 2024को श्रीमती रजनी रावत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में वार्ड वासियों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
