लैंसडाउन चौक पर राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने किया पाकिस्तान का पुतला दहन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देशभर में उठ रहा जनाक्रोश

Spread the love

देहरादून। राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए देहरादून के लैंसडाउन चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया। आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

संवाददाता, शैल ग्लोबल टाइम्स हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी)

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मीडिया प्रभारी सुंदर सिंह रावत ‘आज़ाद’ ने कहा कि “यह हमला मानवता के खिलाफ है। पाकिस्तान ने एक बार फिर पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि शहीद पर्यटकों की शहादत का बदला पाकिस्तान की धरती पर जाकर लिया जाए।”

प्रदेश संगठन महासचिव व पूर्व सैनिक अशोक चौधरी ने कहा, “हम सभी पूर्व सैनिक इस कायराना हमले से व्यथित हैं। देश की सेवा में रक्त का हर कतरा देने को तैयार हैं। अब समय आ गया है कि आतंक के इस अड्डे को सबक सिखाया जाए।”

प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पंत ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पाकिस्तान आतंकवादियों को पाल-पोसकर भारत की पीठ में खंजर घोंपने का कार्य कर रहा है। उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और यहां की जनता देश के वीरों के साथ खड़ी है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि इस हमले का जवाब ऐसा हो जिससे पाकिस्तान की धरती थर्रा उठे।”

इस प्रदर्शन में प्रदेश संगठन महासचिव (पूर्व सैनिक) अशोक चौधरी, मीडिया प्रभारी सुंदर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष परवादून राम कपूर, जिला अध्यक्ष पछवादून सुशील मलिक, महानगर अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, संजय टीटोरिया, मोहिनी चौधरी, उज्जवल नायक, आकांक्षा, संतोष यादव, जय नारायण, एडवोकेट काजल, शहदाब सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस आक्रोश प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने स्पष्ट किया कि देशवासियों की सुरक्षा के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहेगी।


Spread the love