धान खरीद की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक, किसानों के हितों की रक्षा का आश्वासन

Spread the love

रुद्रपुर, 19 सितम्बर 2025।
धान खरीद सत्र 2025-26 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों, किसानों और राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में किसानों और संगठनों ने धान क्रय केंद्र बढ़ाने, नमी के मानकानुसार कटौती सुनिश्चित करने, किसानों को समय पर भुगतान करने तथा लीज/स्टॉम्प/ठेके पर ली गई भूमि पर बोई गई धान की फसल को प्राथमिकता के साथ खरीदने जैसी मांगें रखीं।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से मानक से अधिक किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और राइस मिलर्स को निर्धारित समय सीमा में भुगतान करना अनिवार्य होगा।

किसानों की मांग पर एडीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे और निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार धान क्रय केंद्र बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों का पूरा धान खरीदा जाएगा और किसी भी स्तर पर उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। सभी क्रय एजेंसियों और कच्चा आढ़तियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों को अनावश्यक दिक्कतें न हों।

एडीएम ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर एजेंसी और प्रभारी का नाम, मोबाइल नंबर, संबंधित एसडीएम का नंबर और टोल-फ्री नंबर फ्लेक्सी पर प्रदर्शित किया जाए ताकि किसान सीधे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकें। साथ ही सभी केंद्रों पर पंखा, नमी मापक यंत्र, कांटा, पेयजल आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रबंध निदेशक मंडी हेमंत वर्मा, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन गोयल, उपाध्यक्ष रमेश गर्ग, किसान प्रतिनिधि जगरूप सिंह गिल, संतोख सिंह, बलविंदर सिंह, विक्रम जीत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी और किसान मौजूद रहे।



Spread the love