
रुद्रपुर से सटे यूपी क्षेत्र में स्थित शारदा काॅलोनी में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल विक्रम सिंह रावत का मकान हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी रुद्रप्रयाग में लगी हैं। शुक्रवार को विक्रम की पत्नी पार्वती घर पर ताला लगाकर ससुराल गई थी। रविवार को घर पहुंची पार्वती ने बताया कि पति को पड़ोसियों ने फाल्ट होने की सूचना दी थी। इस पर वे परिजनों के साथ घर पहुंची तो सीढ़ी की रेलिंग पर लगाए शीशे टूटे थे और घर पर कुछ सामान इधर-उधर गिरा था। घर के एक बाथरूम का दरवाजा अंदर के बंद था। बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर चोर मिला। घर में चोर घुसे होने की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। चोर ने बेहोशी का नाटक किया और लोगों ने उसके हाथ पैर कपड़े से बांध दिए। सूचना पर बिलासपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद चोर को पुलिस अपनी निगरानी में इलाज के लिए ई-रिक्शा पर ले गई।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटनास्थल यूपी क्षेत्र का है। बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पर आई थी और वह चोर को अपने साथ ले जाने के साथ ही जांच कर रही है।

