रुद्रपुर में 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका से सनसनी

Spread the love

सिडकुल थाना क्षेत्र में मिली लाश, गुरुकुल में पढ़ता था मृतक अंकित गंगवार, अपराधों की बढ़ती बाढ़ से दहशत में शहर

रुद्रपुर, 15 अप्रैल:शहर के सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब 15 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। मृतक की पहचान अंकित गंगवार के रूप में हुई है, जो रुद्रपुर स्थित एक गुरुकुल संस्थान में पढ़ाई करता था। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम हर पहलु की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

रुद्रपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक शहर में आपराधिक गतिविधियों की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर से आमजन को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक ओर सिडकुल और पंतनगर औद्योगिक इकाइयों के चलते शहर को विकास की नई रफ्तार मिली है, वहीं दूसरी ओर आपराधिक तत्वों को भी पैर पसारने का मौका मिल गया है।

इससे पहले भी शहर में नाबालिगों द्वारा किए गए जघन्य अपराधों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब इस ताजा वारदात ने पूरे रुद्रपुर को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है।

स्थानीय लोगों में रोष है और समाज इस बात को लेकर गंभीर चिंता में डूबा हुआ है कि आखिर किशोरों को इस तरह बेरहमी से मौत के घाट क्यों उतारा जा रहा है? क्या अपराधियों को मिल रही हथियारों तक आसान पहुंच इस प्रकार की हत्याओं का कारण बन रही है? क्या प्रशासन और कानून व्यवस्था इन घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही है?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिडकुल थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा, पर हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक नहीं लगाई गई, तो रुद्रपुर जैसे शहरों में कानून व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है।

विकास के साए में बढ़ता अंधकार?
एक समय था जब रुद्रपुर शांतिप्रिय औद्योगिक नगर के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। उद्योगों के साथ आई जनसंख्या की बेतरतीब वृद्धि, बेरोजगारी और अपराधियों को मिलने वाली शरण ने इस शहर को अपराधग्राम में तब्दील कर दिया है।

अब वक्त आ गया है जब रुद्रपुर प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे। अपराधियों की जड़ों तक पहुंच कर उन्हें खत्म करना होगा। समाज और शासन दोनों को मिलकर यह तय करना होगा कि अंकित गंगवार जैसे मासूम और बेगुनाहों की हत्या दोबारा न हो।
अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई।

सूचना पर एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर


Spread the love