प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर खटीमा में सेवा कार्यक्रम, मरीजों को फल वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love


खटीमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माताजी श्रीमती बिशना देवी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल एवं जूस वितरित कर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामनाएँ दीं।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ओर से आज खटीमा नागरिक चिकित्सालय में सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की माता श्रीमती बिशना देवी ने चिकित्सालय पहुँचकर मरीजों से भेंट की, उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरण कर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने मरीजों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का जीवन सेवा और समर्पण को समर्पित रहा है, और इसी प्रेरणा से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है।

श्रीमती बिशना देवी ने चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा ही सच्ची मानवता है और इस दिशा में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन निरंतर सक्रिय रहेगा।

कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

फल वितरण के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की तथा उनके नेतृत्व में “सेवा ही संगठन” के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती बिशना देवी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए श्रीमती बिशना देवी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, क्योंकि इससे न केवल ज़रूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समाज को एकजुट करने और मानवता के प्रति जिम्मेदारी निभाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने आए लोगों में विशेष उत्साह और सेवा भावना देखने को मिली।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अनेक यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसे ब्लड बैंक के माध्यम से ज़रूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया जाएगा। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व तकनीकी स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जाँच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “सेवा ही संगठन” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम करता रहेगा।

इस अवसर पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वावधान नागरिक चिकित्सालय परिसर में श्रीमती बिशना देवी ने पौधा लगाया। पौधा लगाकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण विस्तार का संदेश दिया।

पौधारोपण के अवसर पर श्रीमती बिशना देवी ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण ही जीवन का आधार है। यदि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देना है तो हमें आज से ही अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए “पर्यावरण संरक्षण” और “स्वच्छ भारत” जैसे अभियानों को आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के पदाधिकारियों और चिकित्सालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने संकल्प लिया कि चिकित्सालय परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी ताकि वे बड़े होकर छाया, ऑक्सीजन और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी, मोहिनी पोखरिया, नंदन सिंह, ईश्वरी चंद मौर्य, ललित मोहन तिवारी, डॉ बीपी पंत, डॉ केसी पंत सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सालय के चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी, फाउंडेशन के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बिशना देवी ने अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ भी किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया, विमला बिष्ट, भवानी भंडारी, अमित पांडे, राहुल सक्सेना, महामंत्री रमेश जोशी, शशांक वर्मा, प्रकाश तिवारी, रवीश भटनागर, विवेक रस्तोगी, शुभम पटवा, मुन्ना आढ़ती, तारिक मालिक, कुंदन सिंह, सूरज धामी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। यह अभियान आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वृक्षारोपण, सफाई अभियान, मरीजों की सेवा, फल वितरण, गरीब बच्चों की मदद, स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर शामिल हैं।

इसी क्रम में नगर पालिका खटीमा ने घोषणा की है कि सेवा पखवाड़े के दौरान सभी वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।



Spread the love