रुद्रपुर, 5 जून 2025 – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी पंकज सिंह ने जनमानस से अपील की कि वे एकजुट होकर वृक्षारोपण करें और भावी पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण प्रदान करें। उन्होंने कहा, “आइए, सब मिलकर पेड़ लगाने का प्रण लें और धरती मां को हरा-भरा बनाएं।”


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
पंकज सिंह ने पर्यावरण संरक्षण को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा जल और ऊर्जा के संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि आम नागरिकों की भागीदारी से ही पर्यावरण संतुलन संभव है।
–

