भाईचारा एकता मंच के तीज महोत्सव में उत्साह की झलक, सोना गुंजन और प्रियंका बनीं तीज क्वीन

Spread the love

रुद्रपुर, 27 जुलाई।भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित तीसरे तीज महोत्सव की रंगारंग धूम इस बार रुद्रपुर के शिवनगर स्थित आस्था जूनियर हाई स्कूल में देखने को मिली। पारंपरिक उत्सवों की गरिमा और महिलाओं की रचनात्मक ऊर्जा से सजे इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें नृत्य, गायन, मेंहदी, फैशन शो और सावन के झूले मुख्य आकर्षण रहे।✍️ अवतार सिंह बिष्ट विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स

कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण पांडे, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

तीज क्वीन बनीं सोना गुंजन और प्रियंका

?महोत्सव के प्रथम राउंड में प्रीत विहार निवासी सोना गुंजन पवार को “तीज क्वीन” का खिताब मिला, जबकि द्वितीय राउंड की तीज क्वीन रहीं आस्था जूनियर हाई स्कूल की प्रियंका। दोनों ने मंच पर अपनी प्रतिभा, परिधान और आत्मविश्वास से सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिताओं के विजेता?मेंहदी प्रतियोगिता में: प्रथम स्थान – निशा (आस्था जूनियर हाई स्कूल) द्वितीय स्थान – नैना (आस्था जूनियर हाई स्कूल) तृतीय स्थान – सुनीता देवी (भाईचारा एकता मंच)

एकल नृत्य प्रतियोगिता में: साक्षी (भाईचारा एकता मंच) शशि (एमबीआरए स्कूल)
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में:विजेता रही नेहा, निकिता, तारा, संजना, शगुन और खुशी की टीम (आस्था जूनियर हाई स्कूल)

मंच संचालन और आयोजक मंडल?कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिखा गुप्ता ने अत्यंत उत्साहवर्धक शैली में किया। आयोजन में प्रमुख रूप से भाईचारा एकता मंच की मुख्य संचालिका काजल गंगवार सहित सुमन पंत, शीला चौधरी, रेनू रानी, आरती मौर्य, कंचन वर्मा, आशा मुंजाल, सुनीता देवी आदि सक्रिय रहीं।

आस्था जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक पंकज दास गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता गंगवार, और विद्यालय स्टाफ के दिव्या नेगी, हेमा, अंजलि, पिंकी, गुंजन, शालिनी, राजरानी, ज्योति, प्रियंका, अभिषेक, ईशा, पुष्पा, शिवानी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

समापन में सम्मान और सौहार्द?महोत्सव के समापन पर भाईचारा एकता मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और सम्मान-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं ने सावन के झूलों का भरपूर आनंद लिया और पारंपरिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और शहर की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।


Spread the love