रुद्रपुर, 1 जून 2025।विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला क्रीड़ा कार्यालय उधम सिंह नगर द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में जनपद स्तरीय ओपन बालक एवं बालिका साइकिल रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें जिले के कुल 60 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग विशाल प्रसाद एवं जिला जीआईएस एक्सपर्ट डॉ. तनसीर आलम खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतिभागियों ने खेल भावना एवं अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रोमांचक मुकाबलों में अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ी:
ओपन पुरुष वर्ग:
- अक्षय कश्यप – सीनियर सेकेंडरी रुद्रपुर – 1st
- भूपेन्द्र दानू – टांडा – चेस्ट नंबर 180 – 2nd
- प्रियांशु भट्ट – टांडा – चेस्ट नंबर 261 – 3rd
- हर्षवर्धन कुमार – टांडा – चेस्ट नंबर 263 – 4th
- लुकेश बोरा – टांडा – चेस्ट नंबर 11 – 5th
- प्रिय मिंज – टांडा – चेस्ट नंबर 492 – 6th
ओपन महिला वर्ग:
- जान्हवी वर्मा – सीनियर सेकेंडरी रुद्रपुर – चेस्ट नंबर 456 – 1st
- निकिता – टांडा – चेस्ट नंबर 123 – 2nd
- खुशी राठौर – टांडा – चेस्ट नंबर 03 – 3rd
- नीला राठौर – टांडा – चेस्ट नंबर 193 – 4th
- ऋषिका किशोर – सीनियर सेकेंडरी रुद्रपुर – चेस्ट नंबर 436 – 5th
- सना – टांडा – चेस्ट नंबर 197 – 6th
जिला क्रीड़ा अधिकारी व सहायक अभियंता द्वारा सभी विजयी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी पहुँचा
इस अवसर पर खेल आयोजन के साथ-साथ IEC गतिविधियों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं Spring and River Rejuvenation Authority (SARRA) के उद्देश्यों का भी प्रचार-प्रसार किया गया। आयोजकों ने बच्चों को स्वच्छता, हरियाली और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस आयोजन में खेल विभाग के सभी कर्मचारी एवं प्रशिक्षकगण मौजूद रहे और कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग किया।

