रुद्रपुर, 25 जून 2025।प्रारंभिक शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से कार्यरत शिक्षकों के स्वैच्छिक मंच उत्तराखंड राज्य टीम – शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा नगर निगम हाल, रुद्रपुर में 27 जून को आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
उक्त जानकारी देते हुए ऊधमसिंह नगर जनपद टीम प्रमुख गायत्री पांडे ने बताया कि यह निर्णय टीम मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता के नेतृत्व में आयोजित एक विशेष ऑनलाइन बैठक में सामूहिक रूप से लिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेशभर के नवाचारी शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति, संभावित नवाचारों पर चर्चा, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान करना था।
टीम के अनुसार कार्यशाला को स्थगित करने का निर्णय त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कारण लागू आचार संहिता, पर्वतीय क्षेत्रों से शिक्षकों की आवाजाही में मौसमजन्य कठिनाइयों, चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों की व्यस्तता तथा प्रशासनिक अनुमति में आ रही बाधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। टीम का कहना है कि भविष्य में यह कार्यशाला एक भव्य व सशक्त रूप में पुनः इसी जनपद में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन बैठक में टीम मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता के साथ-साथ टीम टेक्निकल एक्सपर्ट शंकर सिंह अधिकारी, अरविंद सोलंकी, रमेश जोशी ‘सत्यम’, मीनू जोशी, वत्सला जोशी, सरोजनी रावत, यशोदा कांडपाल, शालिनी वर्मा, राजीव सेमवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

