
रामपुर। रामपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, बिलासपुर, रामपुर में किया गया, जिसमें 15 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुलवंत सिंह औलख (ब्लॉक प्रमुख बिलासपुर), विशिष्ट अतिथि घनश्याम श्यामपुरिया (उपाध्यक्ष, बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड), श्री अतुल गोयल (चेयरमैन जी.डी. गोयनका स्कूल बिलासपुर), गुरप्रीत सिंह पन्नू एवं दलजीत सिंह द्वारा किया गया।

रामपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा भव्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का सफल आयोजन
✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
https://hindustanglobaltimes.com/
प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख विद्यालयों में हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जी.डी. गोयनका रुद्रपुर, भानु प्रताप स्कूल, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल, स्मार्ट इंडियन स्कूल, विकास भारती स्कूल, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, श्री दशमेश पब्लिक स्कूल आदि शामिल रहे।
इस चैम्पियनशिप में 180 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
परिणामों में —
🏅 प्रथम स्थान – हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल
🥈 द्वितीय स्थान – भानु प्रताप स्कूल
🥉 तृतीय स्थान – डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया।
संपादकीय लेख — “करवाचौथ के सुनहरे अर्थ”

सोशल मीडिया में वरिष्ठ पत्रकार भूपेश छीमवाल की यह भावनात्मक पोस्ट केवल एक पिता का गर्व नहीं, बल्कि आज के समाज के बदलते मूल्यों की सशक्त झलक भी प्रस्तुत करती है। जब करवाचौथ के दिन पत्नी ने सोने की मांग की, तब खाली जेब ने मौन जवाब दिया — लेकिन उसी पल बेटी वैदेही ने खेल के मैदान में तीन गोल्ड जीतकर उस खाली जेब को स्वाभिमान और गर्व से भर दिया। यह प्रसंग इस बात का प्रतीक है कि आज का असली “गोल्ड” मेहनत, लगन और बेटी की उपलब्धियों में छिपा है।
वैदेही की जीत सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि उन सभी बेटियों की प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं। भूपेश छीमवाल ने Holy Child School के शिक्षकों और मार्गदर्शकों के प्रति जो आभार व्यक्त किया है, वह दिखाता है कि सफलता हमेशा एक सामूहिक प्रयास का परिणाम होती है।
यह कहानी हमें सिखाती है कि सोने के गहनों से बढ़कर बेटियों की उपलब्धियां ही सच्ची समृद्धि हैं। यही करवाचौथ का असली संदेश है — त्याग, प्रेम और परिवार के सम्मान का उत्सव।
पूरे आयोजन का संचालन मुख्य रेफरी श्री सुधाकर सिंह की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष श्री सौरव सिंह, संगठन सचिव श्री राजेश सिंह चौहान तथा कोषाध्यक्ष श्री दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ।
रामपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने सभी कोचों और अधिकारियों को उनके अथक प्रयासों और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजनों में गोविंद परिहार, सागर विश्वकर्मा, सुनील कुमार, प्रवीण मौर्य, मनिंदर सिंह, अशोक कुमार, विक्रांत, पारस कोली, राजन कोली, उमेश कोली, राज सिंह राणा, अमन सिंह, गौरव सिंह, सुलभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।


