रूद्रपुर: आपदा में संवेदनशीलता की मिसाल, सूरज के परिवार को मिली आर्थिक मदद

Spread the love

रूद्रपुर, 07 अगस्त 2025 — जीवन की सबसे बड़ी त्रासदियां अक्सर बिना किसी चेतावनी के आ जाती हैं, और कल्याणी नदी में बुधवार को आई बाढ़ ने रम्पुरा वार्ड नंबर 22 के सूरज पुत्र स्व. लेखराज कोली के परिवार को ऐसा ही असहनीय दुःख दे दिया। पानी के तेज बहाव में बहकर सूरज की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से उनका शव बरामद किया गया।✍️अवतार सिंह बिष्ट,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

इस हृदयविदारक घटना के बाद संवेदनशीलता और त्वरित राहत का उदाहरण तब देखने को मिला, जब क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा और उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने मृतक की माता को आपदा मद से ₹4 लाख का सहायता चेक प्रदान किया। यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं था, बल्कि टूटे मनोबल को संभालने का एक प्रयास भी था।

विधायक और महापौर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता के लिए परिवार के साथ खड़ा है। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर किया है कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए न केवल त्वरित बचाव और राहत जरूरी है, बल्कि प्रभावित परिवारों को मानसिक और सामाजिक संबल देना भी उतना ही अहम है।

इस घटना से यह संदेश भी जाता है कि जब जनता और जनप्रतिनिधि मिलकर संवेदनशीलता दिखाते हैं, तो त्रासदी में भी इंसानियत की लौ जलती रहती है।


Spread the love