ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 19 अक्टूबर 2025 से दोनों देशों के बीच श्रृंखला की शुरुआत हो जाएगी.

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैच देखने को मिलेंगे. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर रहने वाली है. 7-8 महीनों बाद उनकी मैदान पर वापसी होगी. टीम इंडिया के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और रोहित-विराट ने आते ही चौंकाने वाला कदम उठाया है. पर्थ की परीक्षा के लिए दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है.

रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही चौंकाया!

विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और इसका वीडियो भी सामने आया था. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विराट-रोहित जैसे ही पर्थ पहुंचे, उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया. दोनों अपनी वनडे वापसी के लिए नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए. अमूमन जब मैच में कुछ दिन होते हैं, तो शुरुआत में कम अभ्यास किया जाता है, ताकि लंबे समय तक ट्रेवल करने के बाद शरीर को थोड़ा आराम किया जा सके. हालांकि, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही चौंकाने वाला कदम उठाया और नेट्स में काफी समय अभ्यास किया. रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्होंने 30 मिनट तक बल्लेबाजी की.

BCCI ने डाला विराट-रोहित का खास वीडियो

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ा खास वीडियो डाला. इसमें विराट-रोहित नेट्स में साथ में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में दोनों ने बैटिंग के अलावा फील्डिंग और रनिंग करते हुए भी पसीना बहाया. दोनों इसी बीच फैंस से मिलते और ऑटोग्राफ देते हुए भी नजर आए. BCCI भी दोनों दिग्गजों की वापसी को हाइप कर रहा है.


Spread the love