पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तनाव फिर चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को इस्लामाबाद और काबुल के 48 घंटे के युद्धविराम को आगे बढ़ाने की सहमति के कुछ घंटों बाद ही देर शाम में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमला बोल दिया।

Spread the love

अफगानिस्तान के मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में रिहायशी घरों को निशाना बनाया गया है। इसमें महिलाओं और बच्चे समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें 8 क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं जो अपना मैच खेलकर लौटे थे।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अस्थायी युद्धविराम को दोहा वार्ता के खत्म होने तक बढ़ा दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को बातचीत शुरू होनी थी, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि तालिबान प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पहुंचने वाला है। शुक्रवार देर शाम हुई बमबारी में अफगानिस्तान के क्लब स्तर के आठ क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए हैं, जबकि चार घायल हुए हैं। टोलो न्यूज ने बताया कि ये खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद पक्तिका के केंद्र शारान से अरगुन जिले लौट रहे थे, तभी उन्हें बमबारी का निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान के धोखे से तालिबान आगबबूला
इस बीच अफगान तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि इन हमलों का जवाब दिया जाएगा। एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है और पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हवाई हमले में अफगान तालिबान सैनिकों की एक ब्रिगेड को निशाना बनाया गया था और दर्जनों सैनिक मारे गए।

स्पिन बोल्डक में 40 की मौत
इसके पहले सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में बड़ा हवाई हमला किया था। तालिबान ने बताया है कि स्पिन बोल्डक जिले में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है जबकि 170 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दोनों देशों के बीच लगातार हो रही घातक झड़पों ने तनाव बढ़ा दिया है और सैकड़ों लोग फंस गए हैं। दोनों देशों के बीच लड़ाई 11 अक्टूबर की रात शुरू हुई, जब अफगान बलों ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला बोल दिया।

अफगान तालिबान का हमला काबुल पर पाकिस्तान के हवाई हमले के जवाब में था, जो टीटीपी के मुखिया नूर वली महसूद को निशाना बनाकर किया गया था। जब हमला किया गया उसी दिन तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत की एक सप्ताह की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। हमले के बाद मुत्तकी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे अफगानिस्तान के साथ उलझने से पहले अमेरिका, रूस और नाटो का अंजाम देख लेना चाहिए।


Spread the love