
हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दमपर हैदराबाद जैसे तैसे 143 रनों तक पहुंची। हालांकि जवाब में मुंबई इंडियंस ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।


हैदराबाद हुई फ्लॉप
सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। हेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन ने भी निराश किया। वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नितीश ने भी खासा कमाल नहीं किया। उन्होंने 2 रन बनाए।
वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन ने ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी के दमपर हैदराबाद ने 20 ओवर में 143/8 रन बनाए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए।
