जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे — देशराज कर्णवाल विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा बैठक, सभी विभागों को सौंपे गए स्पष्ट निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर, 19 मई 2025।प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा। यह निर्देश समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति के माननीय उपाध्यक्ष श्री देशराज कर्णवाल ने विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

श्री कर्णवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहाँ ‘एक देश, एक कानून’ की भावना के तहत अनुच्छेद 370 हटाकर ऐतिहासिक कदम उठाया, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर जनभावनाओं का सम्मान किया।

उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकारें गरीब, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का संकल्प लेकर चल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे परस्पर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचाएँ।

शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ

उपाध्यक्ष कर्णवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के 95 विकासखंडों और 105 नगर निकायों में शीघ्र ही समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभ वितरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि शिविरों से पूर्व पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, पेंशन वितरण, छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल और उसमें जल उपलब्ध कराने तथा सड़क मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान

श्री कर्णवाल ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराने, कुपोषित बच्चों की पहचान और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना और प्रधानमंत्री धरती आबा योजना की समीक्षा करते हुए इनकी प्रगति पर संतोष जताया।

एससी/एसटी मामलों की त्वरित सुनवाई

उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित पंजीकृत वादों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिला सेवायोजन अधिकारी को अधिक से अधिक रोजगार शिविर आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण एवं शुभारंभ

बैठक से पूर्व उपाध्यक्ष कर्णवाल ने रुद्रपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में स्वीच थैरेपी एवं फिजियोथैरेपी कक्ष का विधिवत शुभारंभ भी किया।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सहभागिता

बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला और राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री अतीक अहमद ने भी विचार व्यक्त किए और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनिरुद्ध ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अनीस गौड़, उपाध्यक्ष परवेज खान, जिला अध्यक्ष जुल्फकार अली, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मठपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, विद्युत विभाग के उमाशंकर चतुर्वेदी, पेयजल विभाग के सुनील जोशी, एआरटीओ नवीन सिंह, जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



Spread the love