पंतनगर सिडकुल में बिजली के पोल से लटका मिला श्रमिक का शव, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी, परिजनों में कोहराम!सवालों के घेरे में सिडकुल प्रबंधन

Spread the love

रुद्रपुर (26 अप्रैल)।उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र से आज सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सिडकुल स्थित एक कंपनी के पास एक श्रमिक का शव बिजली के पोल से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय प्रेम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में रहता था और सिंडिकेट नामक कंपनी में कार्यरत था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंतनगर थाने की पुलिस टीम पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मृतक का शव बिजली के खंभे से लटका हुआ देखकर मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूर्व विधायक पहुंचे मौके पर, जताई गहरी नाराजगी

घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और इस प्रकार की रहस्यमयी घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाती हैं और जब कोई बड़ी घटना हो जाती है तब अफसर और कंपनी प्रबंधन आंखें मूंद लेते हैं।

पूर्व विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि यह आत्महत्या नहीं बल्कि कोई षड्यंत्र है तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

स्थानीय लोगों में सवाल, हत्या या आत्महत्या?

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है। मृतक प्रेम का इस तरह सार्वजनिक स्थान पर शव मिलना और उसका कंपनी से जुड़ा होना कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

सवालों के घेरे में सिडकुल प्रबंधन

सिडकुल क्षेत्र में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार श्रमिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी घटना में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह घटना सिडकुल में काम करने वाले हजारों श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा कर रही है।

पूरा मामला जांच के दायरे में है और पुलिस इसे हर दृष्टिकोण से खंगाल रही है।

घटना के बाद से सिडकुल क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। परिजनों को न्याय दिलाने और सच्चाई सामने लाने की मांग अब तेज होती जा रही है।



Spread the love