विहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए शूटर तौसीफ बादशाह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Spread the love

सूत्रों के मतुाबिक, शूटर्स ने अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को 28 गोलियां मारी थीं. पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में निशु खान ने शेरू सिंह से डील की थी. हत्या के बाद हर शूटर को पांच-पांच लाख रुपये मिलने थे.

यह भी पता चला है कि तौसीफ जुंए में 20 लाख की रकम हार गया था, जिसके बाद से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. निशु खान की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. दोनों ने पैसों के लिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी ली.

सूत्रों का कहना है कि चंदन मिश्रा की हत्या के लिए 10 हथियार बक्सर से मुहैया कराए गए थे. दो चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था. एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद की है. हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स भी बरामद किए गए हैं.

तौसीफ ने पूछताछ में बताया है कि शूटआउट का वीडियो वायरल होता देख तौसीफ बादशाह ने अपना लुक बदल लिया था. उसने हेयरकट करवा लिया था और दाढ़ी भी क्लीन करवा ली थी.

बात दें कि तौसीफ बादशाह की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. इस हत्याकांड में शामिल बलवंत, रविरंजन और अभिषेक के खिलाफ बिहिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पटना के पीएमसीएच में बलवंत और रविरंजन का इलाज चल रहा है.

कैसे हुआ था चंदन मिश्रा का मर्डर?

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा को पांच शूटर्स ने गोली मार दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई थी. बेखौफ अपराधियों को बंदूकों के साथ अस्पताल में घुसते देखा गया. हॉस्पिटल के कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया गया था. सिर्फ 25 सेकंड में ही शूटर्स ने चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया.✍️ अवतार सिंह बिष्ट,
संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!

चंदन मिश्रा बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था. पुलिस को चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए थे. चंदन मिश्रा पर हत्या और गैंगवार से जुड़े दर्जनों केस दर्ज थे.


Spread the love