
वह वर्तमान में एसएसपी विजिलेंस के पद पर थीं और उन्हें तेज-तर्रार अधिकारी माना जाता था। उनकी टीम ने हाल ही में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
बता दें कि रचिता जुयाल की शादी फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुई है जो फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं।
रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में थे। उनकी टीम ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए आइएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह पूर्व में राज्यपाल की एडीसी भी रही हैं।
अधिसूचना पर भारत सरकार के अवर सचिव संजीव कुमार के साइन हैं. बता दें कि वो एक्टर राघव जुयाल की भाभी हैं. राघव आजकल आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की वजह से काफी चर्चा में हैं.
कुछ महीने पहले रचिता जुयाल ने इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी थी. उस समय उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर यह दावा किया था कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. इस बयान के बाद मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया था. अब सरकार द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने से उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है.
पहले प्रयास में क्रैक किया था इग्जाम
रचिता ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्होंने 2015 बैच में अखिल भारतीय स्तर पर 215वीं रैंक हासिल की थी. उनकी यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक रही है. पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने उत्तराखंड में कई अहम पदों पर काम किया और अलग-अलग कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई है.


