नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हंगामा, मामला हाईकोर्ट पहुँचा।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

Spread the love

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित ह्रदयेश ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से कांग्रेस के आठ निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जबरन उठाया गया। आरोप है कि इन सदस्यों के साथ मारपीट और घसीटकर ले जाने की घटनाएं भी हुईं।

पूरे घटनाक्रम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाइव वीडियो बनाया और मामले को लेकर सीधे उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल पहुँच गए। कांग्रेस ने इसे अर्जेंट मैटर के रूप में दाखिल कर चुनाव रद्द करने की मांग की है।

अध्यक्ष पद पर भाजपा की दीपा दरम्वाल और कांग्रेस की पुष्पा नेगी के बीच सीधी टक्कर है। मामले पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है और अदालत ने एसएसपी नैनीताल को वर्चुअली पेश होने के आदेश दिए हैं। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि यह लोकतंत्र की हत्या का मामला है और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में जमकर हंगामा हो रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने 30 से 40 लोगों पर उनके चार जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण’ बताकर कांग्रेसी हाईकोर्ट पहुंचे, जमकर हंगामा; होगा चुनाव का बहिष्कार?

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में जमकर हंगामा हो रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कुछ लोगों पर उनके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट गए। नेता प्रतिपक्ष ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।


Spread the love