उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हैं. इसी क्रम में रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के बीच पूर्वी क्षेत्र में समन्वय को लेकर बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार, बीजेपी के संगठन और संघ के बीच समन्यव स्थापित करने पर मंथन हुआ.

Spread the love

बीजेपी और संघ के बीच हुई इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे सरकार और बीजेपी के संगठन का संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल को बेहतर किया जा सके. इस सामंजस्य को बनाने के लिए बीजेपी के तीन बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

सरकार, संगठन और संघ में तालमेल के लिए बैठक

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के स्तर वाले मामलों के लिए बीजेपी संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह को जिम्मा दिया गया है. वो मुख्यमंत्री और संघ के बीच के तालमेल पर काम करेंगे. जबकि मंत्रियों के स्तर वाले मामलों को प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य की देखरेख में काम होगा.

इसके अलावा किसान मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को बीजेपी संगठन और संघ के बीच समन्वय स्थापित करने पर काम करना होगा. ये तीनों पदाधिकारी संघ से प्रकरणों को सरकार, मंत्री और पार्टी के संगठन तक पहुंचाएंगे और काम कराएंगे.

इस बैठक में इस पर भी सहमति बनी हैं कि बीजेपी और संघ मिलकर समाज, छात्रों और शिक्षकों के बीच मिलकर काम किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रीय समन्वय बैठकें की जा रही है. जिसमें छात्रों और विभिन्न समूहों में पैठ बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.

लखनऊ में हुई संघ की बैठक में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक कृपा शंकर, अनिल कुमार और प्रांत प्रचारक कौशल शामिल हुए और बीजेपी संगठन की ओर से यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक को अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

UP Sarkari Naukri: यूपी लोक सेवा आयोग की सारी परीक्षाओं के रिकॉर्ड टूटे, 7,466 पद के लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन


Spread the love