
रुद्रपुर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 519 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं। इनमें प्रमुख पदों के लिए नामांकन की स्थिति इस प्रकार है:


- ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 3887 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 116 उम्मीदवारों की दावेदारी फिलहाल कायम है।
- ग्राम प्रधान के लिए 373 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें 243 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 273 नामांकन पत्र प्रस्तुत हुए हैं, जिनमें 147 उम्मीदवार मैदान में हैं।
- जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 35 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
अब तक किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की सूचना नहीं है और न ही किसी ने नाम वापस लिया है।
प्रशासन द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि तथा प्रतीक आवंटन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। निर्वाचन की समस्त तैयारियों के लिए नोडल, डाटा मैनेजमेंट तथा कम्यूनिकेशन प्लान पर भी कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं एवं उम्मीदवारों से शांति व अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न सम्पन्न कराई जा सके।

