उत्तराखंड राज्य कर कर्मचारियों का लक्ष्मी रोड स्थित आयुक्त कर मुख्यालय पर शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांग अधिकारियों के पद बढ़ने के साथ कर्मचारियों के पद बढ़ाने की है लेकिन सरकार की ओर से इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Spread the love

कर्मचारियों की संख्या 777 है, जबकि अधिकारी 481 है। आरोप लगाया कि कर्मचारियों की संख्या बहुत कम होने के कारण उनका शोषण हो रहा है। कर्मचारियों ने राज्य कर अधिकारियों की नई नियमावली बनाई जाने, जीएसटी के अन्तर्गत विभिन्न सूचना के संकलन विश्लेषण के लिए यूटिलिटी तैयार होने, पदोन्नति, परित्याग नियमावली से विभाग को अवमुक्त करने, कार्मिकों के आवास देने जैसी अन्य मांगों पर भी जोर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष महिमा कुकरेती, सुरेश शर्मा, सुनील निरंजन, वीरेन्द्र रावत, निशा जुयाल, ममता नेगी, हरीश चन्द राणा, सूर्यप्रताप, मीरा पंवार, ज्ञान सिंह भंडारी, गीताराम डोभाल, मानू रावत, अर्चना हेमदान, बुद्धि सिंह, रघुवीर तोमर, संगीता, दर्शनलाल बेलवाल, प्रमोद भण्डारी, दिनेश रावत, हरीश राठौर, शैलेन्द्र नेगी, रीता रानी, रविंद्र गुसाई आदि उपस्थित रहे।


Spread the love