वीर माधो सिंह भंडारी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 का सफल आयोजन सम्पन्न”

Spread the love

  1. तीन दिवसीय विश्वविख्यात तकनीकी, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का समागम — आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 का सफल आयोजन सम्पन्न
  2. वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मनाया गया आई.ई.ई.ई. दिवस-2025, तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार का संगम
  3. आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 के अवसर पर महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की स्टूडेंट ब्रांच ने किया न्यूज़लेटर लॉन्च

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून परिसर में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (WIT) की आई.ई.ई.ई. स्टूडेंट ब्रांच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 का सफल समापन हुआ। यह आयोजन तकनीकी, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का अनूठा संगम रहा, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

स्टूडेंट ब्रांच काउंसलर श्री के.सी. मिश्रा ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आई.ई.ई.ई. (IEEE) की वैश्विक कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उन्हें तकनीकी नवाचार एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित करना था।


पहला दिन: दीप प्रज्वलन व न्यूज़लेटर लॉन्च के साथ हुई शुरुआत

08 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, निदेशक प्रो. मनोज कुमार पांडा, कुलसचिव डॉ. राजेश उपाध्याय, वित्त नियंत्रक श्री बिक्रम सिंह जंतवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी.के. पटेल तथा उप कुलसचिव श्री नरेंद्र लाल सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर आई.ई.ई.ई. डब्ल्यू.आई.टी. स्टूडेंट ब्रांच ने अपना न्यूज़लेटर लॉन्च किया। इस न्यूज़लेटर का उद्देश्य उत्तराखंड के छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों तक आई.ई.ई.ई. की गतिविधियों व अवसरों को पहुँचाना है।

कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि,

“आई.ई.ई.ई. जैसी संस्थाएं छात्रों को वैश्विक तकनीकी मंच से जोड़ती हैं। हमारा विश्वविद्यालय इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा।”

वहीं कुलसचिव डॉ. राजेश उपाध्याय ने घोषणा की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (09 नवंबर 2025) के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।


दूसरा दिन: प्रेरक व्याख्यान और तकनीकी प्रतियोगिताएं

09 अक्टूबर को दूसरे दिन की शुरुआत उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगमोहन सिंह राणा के प्रेरणादायक व्याख्यान से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर निर्माण, आत्मविकास और भविष्य की संभावनाओं पर उपयोगी सुझाव दिए।

व्याख्यान के बाद छात्रों ने उनसे अपने प्रश्न पूछे और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके उपरांत विविध तकनीकी एवं सामाजिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ. अंकुर दुमका (सह-प्राध्यापक) और श्रीमती नीतू प्रजापति (सहायक प्राध्यापक) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


तीसरा दिन: ग्लोबल अवसरों पर व्याख्यान व सांस्कृतिक समापन

10 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम दिन का प्रारंभ श्री मंजीत सिंह (सेट-अप-सक्सेस) के व्याख्यान से हुआ। उन्होंने विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी व प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

दोपहर के बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाट्य और कला प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। तीन दिनों में कुल 19 प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का समापन समारोह विश्वविद्यालय के निदेशक और ब्रांच काउंसलर द्वारा किया गया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निदेशक महोदय ने सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


टीम को विशेष धन्यवाद?ब्रांच काउंसलर श्री के.सी. मिश्रा ने आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 को सफल बनाने में सहयोग देने वाली पूरी टीम — अदिति चंद, शिवानी धोनी, ईप्शा सिंह, प्रियांशी जोशी, निशा बिष्ट, कृतिका पांडे, अध्या गुप्ता, आर्ची अग्रवाल सहित सभी 40 सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।



तीन दिवसीय आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का मंच बना बल्कि इसने विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार और नेतृत्व की भावना से भी जोड़ने का कार्य किया। यह आयोजन भविष्य में उत्तराखंड के तकनीकी संस्थानों के लिए नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।



Spread the love