उत्तराखंड के हजारों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की तारीख और समय की घोषणा कर दी है।

Spread the love

बोर्ड के अनुसार, परिणाम 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा रिजल्ट जारी

बोर्ड की ओर से बताया गया है कि रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के लिंक एक्टिव होंगे, जहां छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘रिजल्ट सेक्शन’ में क्लिक करें।
  • कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपना स्कोरकार्ड देखें।
  • स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट या पीडीएफ फॉर्मेट में सुरक्षित रखें।

10 and 12th Board Exam Result Download Link: ध्यान दें, ऑनलाइन स्कोरकार्ड केवल प्रोविजनल (अस्थायी) होगा। छात्रों को मूल मार्कशीट बाद में अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी।

पिछले वर्षों का प्रदर्शन

2024 में

  • 10वीं पास प्रतिशत: 89.14%

  • 12वीं पास प्रतिशत: 82.63%

  • 10वीं टॉपर: प्रियांशी रावत

  • 12वीं टॉपर्स: पीयूष खोलिया और कंचन जोशी (संयुक्त रूप से)

  • 10वीं छात्र संख्या: 1,16,379

  • 12वीं छात्र संख्या: 94,768

2023 में

  • 12वीं पास प्रतिशत: 80.98% (लड़कियां: 83.49%, लड़के: 78.49%)

  • 10वीं पास प्रतिशत: 77.74%

  • 12वीं छात्र संख्या: 1,23,945 (पास: 1,00,380)

  • 10वीं छात्र संख्या: 1,29,778


Spread the love