
किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया है और अरबों रुपयों के नुकसान को बचाया है। इसी कड़ी में एक सबसे कीमती चीज है राजस्थान की जो लगभग नष्ट होने की ओर थी, लेकिन सेना ने 35 किलोमीटर पहले ही पाकिस्तान की इस हरकत को रोक दिया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
पाकिस्तान की बॉर्डर के पास है बाड़मेर की यह रिफाइनरी
दरअसल, बाड़मेर जिले के सबसे नजदीक पाकिस्तान की बॉर्डर है। बाड़मेर के एक हिस्से में रफाइनरी बन रही है और इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह रिफाइनरी इसी साल के अंत से शुरू हो जाएगी। साल 2018 में शुरू हुई यह रिफाइनरी करीब 75000 करोड़ की लागत से बन रही है। इसका काम पिछले साल अप्रेल में पूरा होना था, लेकिन यह अब दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है। यह एचपीसीएल और सरकार का उमक्रम है। यहां तेल शोधन किया जाना है। रिफाइनरी की क्षमता 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
रिफाइनरी के पास पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी
दो दिन पहले इसी रिफाइनरी को एम करते हुए पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी। लेकिन भारतीय सेना ने इस मिसाइल को करीब 35 किलोमीटर दूर हवा में ही नष्ट कर दिया। अगर इसमें जरा सी चूक होती तो बड़ी परेशानी हो सकती थी। मिसाइल का मतलबा पचपदरा क्षेत्र के नजदीक गिडा इलाके में गिरा। जिसे बार में सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की बॉर्डर पाकिस्तान से सटती है। एक हजार किलोमीटर की इस बॉर्डर पर छह जिले हैं। जहां सबसे ज्यादा टेंशन है। राजस्थान के कई हवाई अड्डे चौदह और पंद्रह मई तक बंद हैं।

