
इस समय घर के माहौल में एक प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है, जो सभी कार्यों में सफलता और जीवन में तरक्की की को बढ़ाती है.


त्रिलोचन पनेरु कृष्णात्रेय रुद्रपुर उत्तराखंड।
ये है शारदीय नवरात्रि के शुभ संकेत
- नवरात्रि के पहले दिन ज्वारे बोने की परंपरा है. माना जाता है कि यदि ये ज्वारे ताजे हरे या हल्के सफेद रंग में उगें, तो यह माता की कृपा का प्रतीक है और घर में सुख-समृद्धि लाता है.
- ✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
- यदि नवरात्रि के दिनों में सपनों में मां दुर्गा के शांत और कोमल स्वरूप के दर्शन हों, तो यह संकेत होता है कि रुके हुए कार्य पूरे होंगे और जीवन में प्रगति का मार्ग खुलेगा.
- नवरात्रि में अखंड दीपक जलाने का विशेष महत्व है. अगर यह नौ दिनों तक बिना बुझाए लगातार जलता रहे, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. यह दर्शाता है कि देवी का आशीर्वाद आपके साथ है और जीवन में उन्नति होगी.
- इसी तरह, इन पावन दिनों में परिवार के किसी सदस्य को शुभ समाचार मिले या आपके जीवन में कोई खुशखबरी आए, तो समझ लें कि माता रानी आपकी भक्ति से प्रसन्न हुई हैं.
नवरात्रि में चंडी पाठ माना गया है उत्तम
नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती या चंडी पाठ का पाठ करना उत्तम माना जाता है. इसके अलावा कन्याओं का पूजन, उन्हें भोजन कराना और जरूरतमंदों को दान देना भी आवश्यक है. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और ग्रह दोष दूर होते हैं.✧ धार्मिक और अध्यात्मिक

