प्र हैं. पीएम मोदी का ये विदेश दौरा इस बार 5 दिनों का रहने वाला है. इस दौरान वह तीन देशों के दौरे पर जाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा होने वाला है.

Spread the love

इस दौरे में वे क्रोएशिया भी पहुंचेंगे. अभी तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा नहीं की है. यात्रा में वे सबसे पहले साइप्रस पहुंचेंगे.

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक वह कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और साइप्रस तथा क्रोएशिया भी जाएंगे. इसके बाद अंत में 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे और 19 जून को भारत लौट आएंगे.

सबसे पहले साइप्रस जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे पर सबसे पहले साइप्रस जाएंगे. यहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून वहां रहने वाले हैं. बता दें कि दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होने वाली है. यही कारण है कि ये बेहद खास मानी जा रही है.

G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. प्रधानमंत्री लगातार छठी बार G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

शिखर सम्मेलन में, प्रधान मंत्री ऊर्जा सुरक्षा, टेक्नोलोजी और इनोवेशन, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा नेक्सस और क्वांटम-संबंधित मुद्दों सहित अहम वैश्विक मुद्दों पर जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

क्रोएशिया दौरे पर पहली बार जाएंगे भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री का ये विदेश दौरान बेहद खास माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह साइप्रस और क्रोएशिया दौरा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने क्रोएशिया दौरा नहीं किया है. पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में 18 जून को क्रोएशिया पहुंचेंगे. पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.


Spread the love