रायपुर के तपोवन स्थित वैदिक साधन आश्रम गुरुकुलम से तीन छात्र दिनदहाड़े फरार हो गए। छात्र दीवार फांदकर फरार हुए या मुख्य गेट से निकले इसका भी अभी पता नहीं लग पाया है, क्योंकि आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह निकलते हुए नहीं दिख रहे हैं।

Spread the love

आश्रम की ओर से पहले खुद ही छात्रों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। ऐसे में उन्होंने रायपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों छात्र मूल रूप से ऊधम सिंह कालोनी मोहाली के रहने वाले हैं।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

रविंदर कुमार आर्य प्रधानाचार्य वैदिक साधन आश्रम गुरुकुलम तपोवन रायपुर ने बताया कि तीन जून को नीरज कौड़ा तीन छात्र सूरज आयु 13 वर्ष, विकास आयु 13 वर्ष व शिवम आय़ु 10 वर्ष को बाल आश्रम चंडीगढ़ से तपोवन आश्रम गुरूकुल में प्रवेश के लिए लाए थे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे किसी विद्यालय में नहीं पढ़े हैं ऐसे में इन्हें प्रारंभ से ही पढ़ाना होगा।

दोपहर खाना खाने के बाद स्टाफ आराम करने गया तो मौका पाकर फरार हुए बच्चे

प्रधानाचार्य के मुताबिक उन्होंने नीरज कोडा से कहा कि 11 जून से 22 जून तक ग्रीष्मावकाश के कारण सभी छात्र अपने-अपने घर जा रहे हैं। इसलिए इन्हें भी अपने साथ ले जाएं और 22 जून को दोबारा ले आना। इस पर नीरज कौड़ा ने कहा कि वह तो इन्हें छोडने आए हैं और वह बच्चों को छोड़कर चंडीगढ वापस चले गए।

तीन जून को तीनों को गुरुकुलम में कराया गया था भर्ती, मोहाली के रहने वाले हैं तीनों

शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों बच्चे ऊधमसिंह कॉलोनी मोहाली के रहने वाले हैं और तीनों घर जाने की जिद कर रहे थे। ऐसे में गुरूकुल के संरक्षक एवं आचार्य किरण कुमार आर्य ने नीरज कौड़ा से बात की और उनसे कहा कि बच्चे आपसे बात करना चाहते हैं किन्तु उन्होंने बात करने से मना कर दिया। इसके बाद बच्चों को गुरूकुल में ही रहने के लिए समझाया गया। 13 जून 2025 की दोपहर को खाना खाने के बाद तीनों छात्र अचानक गुरूकुल से गायब हो गए। आसपास के क्षेत्र में चारों ओर इनकी तलाश की गई लेकिन तीनों का कोई पता नहीं लग सका।

सीसीटीवी फुटेज में खाना खाते दिख रहे हैं छात्र

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें तीनों छात्र केवल खाना खाते दिख रहे हैं, इसके बाद वह कहां गायब हो गए, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। अंदेशा है कि तीनों छात्रों को पता था कि कैमरे कहां-कहां लगे हुए हैं, ऐसे में वह बचते हुए चुपचाप निकल गए। हालांकि आश्रम के मुख्य गेट पर भी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन बच्चे मुख्य गेट से निकलते हुए भी नहीं दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार आश्रम के पीछे घना जंगल है, ऐसे में हो सकता है कि छात्र दीवार फांदकर जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं।

पुलिस ने स्वजनों को दी सूचना

छात्रों के गायब होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना छात्रों को चंडीगढ़ से आश्रम लाने वाले व्यक्ति नीरज कौड़ा व स्वजनों को दे दी है। इसके अलावा तीनों की तलाश में पुलिस ने जंगल में भी तलाश की, लेकिन अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। जंगल के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं, ऐसे में तीनों छात्रों को ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है।


Spread the love