
रुद्रपुर, 31 जुलाई 2025 — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के बाद उधम सिंह नगर जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों पर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी परिशिष्ट-10 निर्वाचन परिणाम पंजिका के अनुसार, कई नई और युवा चेहरे पंचायत राजनीति में उभरे हैं। वहीं, महिला सशक्तिकरण की तस्वीर भी इन परिणामों में झलकती है।
घोषित प्रमुख विजेता:
ग्राम पंचायत बागवाला
- निर्वाचित प्रत्याशी: दीपक गिरी (चुनाव चिन्ह: अनानास)
- प्राप्त मत: 896
- मोबाइल: 9690125000
ग्राम पंचायत मलसी
- निर्वाचित प्रत्याशी: विनीत सिंह (चुनाव चिन्ह: इमली)
- प्राप्त मत: 522
ग्राम पंचायत मलसा गिरधरपुर
- निर्वाचित प्रत्याशी: पूजा कुमारी (अनानास)
- प्राप्त मत: 837
ग्राम पंचायत कुरैय्या
- निर्वाचित प्रत्याशी: सीमा बेगम (चुनाव चिन्ह: कच्चा गिल्लम)
- प्राप्त मत: 672
- द्वितीय स्थान: शिवानी कुमारी (कटहल) – 858 मत
ग्राम पंचायत दीनारायणपुर
- निर्वाचित प्रत्याशी: दीपिका देवी (आईसक्रीम)
- प्राप्त मत: 283
अन्य उल्लेखनीय विजेता:
- शांति देवी (कटहल) – ग्राम पंचायत मलमागिरधरखर
- कृष्ण कुमार (अंगूठी) – ग्राम पंचायत घास का कोना (1081 मत)
- जितेन्द्र कौर (अंगूठी) – 2047 मत
- अंकित (अनार) – 1443 मत
- नितिन यादव (अंगूठी) – 643 मत
शहरी व अर्धशहरी ग्राम पंचायतों में भी रोचक मुकाबले:
प्रतापपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: रमेशचंद्र (कटहल)
- मोबाइल: 9759928365
महाराजपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: रीता (अनार) – 1510 मत
- मोबाइल: 8077335081
रामेश्वरपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: हर्षित गुम्बर (ईंट) – 539 मत
नारायणपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: नेहा (अंगूठी) – 498 मत
शिमला पिस्तौर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: ममताज लहोत्रा (अंगूठी) – 1651 मत
चुनावी विश्लेषण:
- महिलाओं की भागीदारी में उछाल: कई ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने पुरुष प्रत्याशियों को कड़े मुकाबले में पछाड़ा।
- युवा चेहरों का वर्चस्व: दीपक गिरी, नितिन यादव, अंकित जैसे युवा उम्मीदवारों की जीत ने गांवों में नेतृत्व परिवर्तन की ओर संकेत किया है।
- अनुभव बनाम बदलाव की लड़ाई: कुछ पुराने चेहरे चुनाव हार गए, जो ग्रामीण मतदाताओं की नई अपेक्षाओं को दर्शाता है।
प्रशासनिक भूमिका:
सभी परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में 31 जुलाई 2025 को की गई। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, और कई क्षेत्रों में मतगणना रात तक चली।


2025 के पंचायत चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब ग्रामीण राजनीति में महिलाएं, युवा, और पढ़े-लिखे प्रत्याशी नई दिशा देने को तैयार हैं। जिला पंचायत चुनावों की अगली तस्वीर में कौन बनेगा अध्यक्ष, इस पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 – उधम सिंह नगर के ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित, कई युवा और महिला चेहरे उभरे रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर
रुद्रपुर, 31 जुलाई 2025 — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के बाद उधम सिंह नगर जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों पर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी परिशिष्ट-10 निर्वाचन परिणाम पंजिका के अनुसार, कई नई और युवा चेहरे पंचायत राजनीति में उभरे हैं। वहीं, महिला सशक्तिकरण की तस्वीर भी इन परिणामों में झलकती है।
घोषित प्रमुख विजेता:
ग्राम पंचायत बागवाला
- निर्वाचित प्रत्याशी: दीपक गिरी (चुनाव चिन्ह: अनानास)
- प्राप्त मत: 896
- मोबाइल: 9690125000
ग्राम पंचायत मलसी
- निर्वाचित प्रत्याशी: विनीत सिंह (चुनाव चिन्ह: इमली)
- प्राप्त मत: 522
ग्राम पंचायत मलसा गिरधरपुर
- निर्वाचित प्रत्याशी: पूजा कुमारी (अनानास)
- प्राप्त मत: 837
ग्राम पंचायत कुरैय्या
- निर्वाचित प्रत्याशी: सीमा बेगम (चुनाव चिन्ह: कच्चा गिल्लम)
- प्राप्त मत: 672
- द्वितीय स्थान: शिवानी कुमारी (कटहल) – 858 मत
ग्राम पंचायत दीनारायणपुर
- निर्वाचित प्रत्याशी: दीपिका देवी (आईसक्रीम)
- प्राप्त मत: 283
अन्य उल्लेखनीय विजेता:
- शांति देवी (कटहल) – ग्राम पंचायत मलमागिरधरखर
- कृष्ण कुमार (अंगूठी) – ग्राम पंचायत घास का कोना (1081 मत)
- जितेन्द्र कौर (अंगूठी) – 2047 मत
- अंकित (अनार) – 1443 मत
- नितिन यादव (अंगूठी) – 643 मत
शहरी व अर्धशहरी ग्राम पंचायतों में भी रोचक मुकाबले:
प्रतापपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: रमेशचंद्र (कटहल)
- मोबाइल: 9759928365
महाराजपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: रीता (अनार) – 1510 मत
- मोबाइल: 8077335081
रामेश्वरपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: हर्षित गुम्बर (ईंट) – 539 मत
नारायणपुर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: नेहा (अंगूठी) – 498 मत
शिमला पिस्तौर ग्राम पंचायत
- निर्वाचित प्रत्याशी: ममताज लहोत्रा (अंगूठी) – 1651 मत
चुनावी विश्लेषण:
- महिलाओं की भागीदारी में उछाल: कई ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने पुरुष प्रत्याशियों को कड़े मुकाबले में पछाड़ा।
- युवा चेहरों का वर्चस्व: दीपक गिरी, नितिन यादव, अंकित जैसे युवा उम्मीदवारों की जीत ने गांवों में नेतृत्व परिवर्तन की ओर संकेत किया है।
- अनुभव बनाम बदलाव की लड़ाई: कुछ पुराने चेहरे चुनाव हार गए, जो ग्रामीण मतदाताओं की नई अपेक्षाओं को दर्शाता है।
प्रशासनिक भूमिका:
सभी परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में 31 जुलाई 2025 को की गई। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, और कई क्षेत्रों में मतगणना रात तक चली।
2025 के पंचायत चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब ग्रामीण राजनीति में महिलाएं, युवा, और पढ़े-लिखे प्रत्याशी नई दिशा देने को तैयार हैं। जिला पंचायत चुनावों की अगली तस्वीर में कौन बनेगा अध्यक्ष, इस पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

