आइए जानते हैं इसका बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.✍️ अवतार सिंह बिष्ट विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
मेष राशि: स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, खासतौर पर मां की तबीयत पर ध्यान दें. मानसिक बेचैनी बनी रहेगी. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. पीली वस्तु साथ रखें.
वृषभ राशि: नई व्यापारिक योजनाओं से फिलहाल दूरी रखें. मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में गिरावट संभव है. प्रेम और संतान के क्षेत्र में मध्यम परिणाम मिलेंगे. हरे रंग से लाभ होगा.
मिथुन राशि: जुए-सट्टे से दूर रहें और व्यर्थ निवेश से बचें. वाणी में संयम रखें. प्रेम-संतान की स्थिति संतोषजनक रहेगी. शिवजी का जलाभिषेक करें.
कर्क राशि: सेहत थोड़ी नरम-गरम रह सकती है. जीवन में जरूरी चीजें प्राप्त होंगी. प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. लाल वस्तु पास रखें.


सिंह राशि: बेचैनी और मानसिक तनाव रह सकता है. सिरदर्द या आंखों की समस्या हो सकती है. हालांकि प्रेम और संतान की स्थिति में सुधार होगा. व्यापार सामान्य रहेगा. पीली वस्तु रखें.
कन्या राशि: आय में कमी संभव है. मानसिक शांति प्रभावित होगी. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थितियां सामान्य रहेंगी. पीली वस्तु का दान करें.
तुला राशि: वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. हालांकि, उम्मीद के अनुसार फल नहीं मिलेगा. व्यापार सामान्य रहेगा. शनिदेव को नमन करें.
वृश्चिक राशि: भाग्य का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. प्रेम-संतान अच्छी स्थिति में रहेंगे. व्यापार ठीक चलेगा.
धनु राशि: जोखिम से बचें. सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापारिक पक्ष संतुलित रहेंगे. लाल वस्तु लाभकारी होगी.
मकर राशि: साथी की सेहत और रिश्ते में सामंजस्य पर ध्यान दें. नौकरी में उतार-चढ़ाव रहेगा. काली माता को प्रणाम करें.
कुंभ राशि: विरोधियों पर विजय मिलेगी. लेकिन स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. ज्ञान की प्राप्ति संभव है. हरी वस्तु शुभ फल देगी.
मीन राशि: विद्यार्थी, लेखक और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोग सामान्य समय का अनुभव करेंगे. मानसिक बेचैनी रह सकती है. पीली वस्तु पास रखें.

