
रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण एवं निर्वाध सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को गांधी हॉल पंतनगर में दो पालियों में 60 सेक्टर, जोनल तथा 1140 मतदान कार्मिकों को प्रथम सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल, हरीश दनाई एवं संजीव बुधौरी द्वारा संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र में मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होता है, जिसमें मतदान कार्मिकों की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गहनता से प्रशिक्षण लेकर टीम भावना के साथ कार्य करें और निर्बाध, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्य के माध्यम से अपनी योग्यता और कार्यकुशलता का परिचय देंगे।



