
उधमसिंहनगर पंचायत चुनाव: 30 जुलाई को शिमलापिस्तौर में पुनर्मतदान, मतगणना तैयारियों का डीएम-एसएसपी ने लिया जायज़ा


रुद्रपुर, 29 जुलाई 2025 (हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स):
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत ऊधमसिंहनगर जनपद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर विकास खण्ड रुद्रपुर के मतदान स्थल संख्या 48 — राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिमलापिस्तौर (कक्ष संख्या-01), वार्ड संख्या-02 ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 30 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा।
उधर, मतगणना की तैयारियों का जायज़ा लेने जिलाधिकारी श्री भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर स्थित मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु मुर्गीजाली लगाई जाए, कुर्सी-टेबल उचित ढंग से लगाए जाएं, लाउडस्पीकर के जरिए मतगणना की जानकारी प्रसारित हो, तथा भोजन-पानी की व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश न दिया जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अशित आनंद और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडे सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रही।
इसके अतिरिक्त, 30 जुलाई को “विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस” के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रपुर की ओर से बाल सुरक्षा यात्रा (Child Safety Yatra) का आयोजन किया जाएगा। सिविल जज सीनियर डिविजन एवं प्रभारी सचिव श्रीमती गुंजन सिंह ने बताया कि यह यात्रा चिह्नित बाल श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित होगी, जिसका उद्देश्य बाल तस्करी, बाल श्रम और बच्चों पर हो रहे शोषण के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना है।
इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और मीडिया प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। बाल अधिकारों की रक्षा और सुरक्षित भविष्य के निर्माण की दिशा में यह यात्रा एक अहम पहल मानी जा रही है।
(रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट, विशेष संवाददाता)
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,

